गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, Australia bags world cup title fifth time, Australia wins World cup
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2015 (15:35 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीता

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीता - World cup 2015, Australia bags world cup title fifth time, Australia wins World cup
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल 2015 में हराते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया यह पांचवी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की।  
 
 
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की एक मात्र ऐसी टीम है जिसके नाम पांच विश्व कप टाइटल मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और वेस्टइंडीज (दो-दो विश्व कप) का नाम आता है। अभी तक खेले गए 11 विश्व कप में चार विश्व कप जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया सात बार फाइनल में पहुंच चुका है। जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
 
मिचेल स्टार्क ने पूरे टूर्नामेंट में 23 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में महती भूमिका निभाई। पिछले चार विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ की जगह पूरी की मिचेल स्टार्क ने और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरी तरह से ग्लैन मैक्ग्रथ के रिप्लेसमेंट के रूप में नजर आए।
 
फाइनल मैच में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रहे माइकल क्लार्क ने शानदार 74 रन बनाए और टीम की जीत को प्रशस्त किया। साथ ही क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के चौथे कप्तान बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाया। इसके पहले एलन बॉर्डर(1987), स्टीव वॉ(1999), रिकी पोंटिंग(2003), रिका पोंटिंग(2007), ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप टाइटल दिला चुके हैं।        
 
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी टीमों को धराशाई किया। क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान, सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए एक बार फिर विश्व कप टाइटल हासिल किया।