शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup, Australia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (18:42 IST)

इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के दबदबे से चिंतित नहीं हैं मोर्गन

इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के दबदबे से चिंतित नहीं हैं मोर्गन - Cricket World Cup, Australia
मेलबर्न। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मेलबर्न में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अपने पहले मुकाबले से पूर्व वनडे क्रिकेट में अपनी टीम पर विरोधी टीम के दबदबे से चिंतित नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में खराब रिकॉर्ड के कारण इंग्लैंड को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर लगभग 90,000 दर्शकों की मौजूदगी में जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा है।
 
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 वनडे मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है लेकिन मोर्गन को शीर्ष रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।
 
मोर्गन ने कहा कि पिछले साल ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन हमारे में से अधिकांश उस स्थिति में हैं, जब हमने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली थी और 4-0 से जीत दर्ज की थी।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें काफी अनुभव हासिल है और जिन्होंने लगातार एशेज श्रृंखलाएं जीतीं। इसी प्रदर्शन को दोबारा करना महत्वपूर्ण होगा। (भाषा)