गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, Rahul Dravid, former captain, Indian cricket team, Virat Kohli
Written By
Last Modified: मेलबर्न , सोमवार, 30 मार्च 2015 (14:49 IST)

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया : राहुल द्रविड़

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया : राहुल द्रविड़ - Cricket World Cup 2015, Rahul Dravid, former captain, Indian cricket team, Virat Kohli
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में जल्दी आउट होने वाले विराट कोहली की आलोचना को खारिज करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि एक नाकामी को छोड़कर इस स्टार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 
द्रविड़ ने यहां एक समारोह से इतर कहा कि हमारी याददाश्त बहुत छोटी होती है। उन्होंने टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा मुझे कोई और भारतीय बल्लेबाज याद नहीं पड़ता जिसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में इतना अच्छा खेला हो जितना कोहली ने खेला। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन हमने सेमीफाइनल के समय इसे ध्यान नहीं रखा। खेल में हार-जीत चलती है।

सेमीफाइनल में भारत की हार के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा कि वे इससे निराश नहीं हैं। भारत ने 4 महीने में टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय श्रृंखला में भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया था और न्यूजीलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट खेली। मुझे लगता है कि दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम युवा है और इन हालात में ऑस्ट्रेलियाई बाधा को पार करना मुश्किल होना ही था। (भाषा)