गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, ICC World Cup 2015, Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2015 (15:55 IST)

क्वार्टरफाइनल के पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

Cricket World Cup 2015
विश्व कप के क्वार्टरफाइनल के ठीक पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के मुख्य स्ट्राइकर तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान चोटिल हो गए हैं और वे चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2015 से बाहर हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ा झटका है।

पाकिस्तान को 20 मार्च को एडिलेड ओवल मैदान पर क्वार्टरफाइनल दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी करके कहा है कि इरफान के पेल्विस में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उनके स्थानापन्न की मांग क्वार्टर फाइनल मैच के बाद ही की जाएगी।
पीसीबी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में जीतेगा तभी स्थानापन्न की मांग करेगा।

पाकिस्तानी टीम के फिजियो ब्रैड रोबिंसन ने कहा है कि सोमवार को इरफान का एमआरआई स्कैन किया गया था, जिसके माध्यम से उनके चोटिल होने का पता चला लेकिन चोट कितनी गम्भीर है, इसका पता नहीं चल सका था। इस कारण मंगलवार को उनका फिर से एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें विस्तार से चोट के बारे में जानकारी हासिल हुई। रॉबिंसन ने कहा कि इस चोट ने इरफान को विश्व कप से बाहर कर दिया है।