• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. 2015 Cricket World Cup, Michael Clarke, captain, Australia
Written By
Last Modified: एडिलेड , शनिवार, 21 मार्च 2015 (15:13 IST)

भारत हालात से काफी अच्छी तरह वाकिफ : माइकल क्लार्क

विश्व कप क्रिकेट 2015
एडिलेड। कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हालात की काफी अच्छी जानकारी है जिसके कारण विश्व कप के सहमेजबान को 26 मार्च को सिडनी में होने वाले टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया जिसके बाद क्लार्क ने स्वीकार किया कि सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलना चुनौती होगी।

क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत की तुलना में वे अब काफी अच्छा खेल रहे हैं। विश्व कप से पहले मैंने कहा था कि मुझे लगता है कि भारत को हराना काफी मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम काफी अच्छी है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इतना अधिक समय बिताया है इसलिए वे हालात से काफी अच्छी तरह वाकिफ हैं। निश्चित तौर पर गुरुवार को होने वाला मुकाबला चुनौती होगा।

क्लार्क ने कहा कि उन्हें हराने के लिए निश्चित तौर पर हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हम चुनौती के लिए तैयार हैं। (भाषा)