शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला आईपीएल 2023
  4. Women IPL to kick start on this date post cash rich bidding
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (17:04 IST)

नीलामी के बाद अगले महीने इस तारीख से शुरु होगा WIPL का पहला संस्करण

नीलामी के बाद अगले महीने इस तारीख से शुरु होगा WIPL का पहला संस्करण - Women IPL to kick start on this date post cash rich bidding
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र का आयोजन चार मार्च से 26 मार्च के बीच होगा। क्रिकेट समाचार वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से इसकी पुष्टि की।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीसीआई ने लीग की पाचों टीमों को एक मेल भेजा, जिसमें आयोजन की तारीख की पुष्टि की गयी। मेल में बताया गया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जायेंगे।
 
गौरतलब है कि 13 फरवरी को पहले महिला आईपीएल की नीलामी होगी।इस नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं, जबकि हर टीम 15-18 खिलाड़ी खरीद सकती है।उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई पहली बार महिलाओं के इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। बोर्ड शुरुआती चार सत्रों के लिये डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकार वायकॉम को 951 करोड़ रुपये में बेच चुका है, जबकि पांच फ्रेंचाइजियों के मालिकाना अधिकारों की बिक्री से उसे 4669.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
ये भी पढ़ें
5 विकेट के बाद 66 नाबाद, रविंद्र जड़ेजा ने बनाया बल्ले से तलवारबाज़ी कर जश्न (Video)