व्हाट्स एप कॉर्नर : कटप्पा और इंद्राणी
कटप्पा और इंद्राणी
बाहुबली और कटप्पा से तो फुर्सत हुई भी नहीं थी की बीच में शीना, इंद्राणी आ गए.... करो अब इंतजार...क्यों मारा।
प्याज की दुकान
सुबह से 50-60 लड़कियो के फोन आ चुके हैं
और 'आई लव यू' बोल रही थीं।
.
.
.
पता नही किसने यह अफवाह फैला दी है कि
मेरी सब्जी मंडी मे 'प्याज' की दुकान है।
अगले पेज पर पढ़ें और जोक्स...
शायरी
ये मत समझना कि कुछ नही है
मेरे पास तुझे देने को
मैं शायर बन गया हूं नाम
तेरे कुछ तो लिख ही जाऊंगा
एडमिन का नया रक्षाबंधन डायलॉग
'मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना। वैलेंटाइन पर आता हूं.... राखी पर नहीं।'
लड़कियां
लड़कियों से गोल रोटियां बनें
न बनें,
लड़को को गोल गोल घुमाने में
उनका कोई मुकाबला नहीं
अगले पेज पर पढ़ें और भी जोक्स...
प्याज का खाना
मम्मी : खाना खाने के बाद आज
ब्रश मत करना..
बच्चा: ऐसा क्यों ?
मम्मी : इतना महंगा प्याज खाया है,
आसपास वालों को पता तो चलना ही
चाहिए।