लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट कर लिखा है, 'टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है? यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और निवर्तमान बांकुरा महिला विधायक हैं, जो टिकट न मिलने के कारण निराश थीं। शर्म आनी चाहिए।'
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है। बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में महिला अपराधों मसलन रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं में पिछले 10 साल में कुछ भी कमी नहीं आई।
TMC empowering women...?
— Locket Chatterjee (@me_locket) March 9, 2021
This is TMC MP Kalyan Banerjee and the woman is outgoing Bankura MLA who was miffed for not getting a ticket.
Shame! pic.twitter.com/JUXsZerN6i
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण में महिलाओं के खासी प्राथमिकता देते हुए 50 महिला नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सीएम ममता बनर्जी ने भी हाल ही में महिला सुरक्षा और महंगाई को लेकर रैली की थी।