गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Will Schools across the country open from 21 September, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (12:43 IST)

Fact Check: 21 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्कूल? जानिए सच

Fact Check: 21 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्कूल? जानिए सच - Will Schools across the country open from 21 September, fact check
कोरोना से थमा देश अब अनलॉक हो रहा है। समय के साथ धीरे-धीरे सब कुछ खुलता जा रहा है। इस बीच, स्कूल-कॉलेज खोले जाने की चर्चा भी तेज हो गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षा मंत्री के हवाले से दावा किया गया है कि 21 सितंबर से देश में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे।

क्या है वायरल मैसेज में-

मैसेज में लिखा है- ‘ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा विभाग। शिक्षा मंत्री का बयान- 21 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे स्कूल। 15 दिन के बाद 6th से लेकर आठवीं तक खोल दिए जाएंगे स्कूल। उसके बाद 15 दिन बाद पहली से लेकर पांचवी तक के स्कूल खुले जाए।’



क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल मैसेज का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा है कि शिक्षा मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। अनलॉक-4 गाइडलाइन्स मुताबिक, 9वीं-12वीं कक्षा के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल जा सकते हैं।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल मैसेज भ्रामक है। दरअसल, 21 सितंबर से कुछ शर्तों के साथ 9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को टीचर का गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति मिली है।