शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral video claims to be of high-tech online attendance system of Delhi schools
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2019 (15:14 IST)

क्या केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में लगवाया हाईटेक अटेंडेंस सिस्टम... जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

क्या केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में लगवाया हाईटेक अटेंडेंस सिस्टम... जानिए वायरल  वीडियो का पूरा सच... - Viral video claims to be of high-tech online attendance system of Delhi schools
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चे एक आईडी स्कैनर के जरिये अपनी अटेंडेंस लगाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के एक स्कूल का है जहां अरविंद केजरीवाल सरकार ने अटेंडेंस के लिए हाइटेक मशीनें लगवाई हैं।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर Shyam Prakash ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘देखो केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को क्या बना दिया, जिसे सारा संसार देखने आ रहा है, बच्चों के स्कूल में हाजिरी लगते ही मैसेज घर पहुंच जाता है’।
 


यह पोस्ट खबर लिखे जाने तक 30,000 से ज्यादा बार शेयर हो चुकी है और 12 हजार लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।
 
क्या है सच-
 
गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करते हुए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले और फिर उनको रिवर्स इमेज सर्च किया। रिजल्ट में हमें यही वीडियो यूट्यूब में मिले, लेकिन वहां इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया गया है।
 
फिर हमने ‘Online Attendance System with SMS alert to Parents’ कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमने पाया कि People Magazine Pakistan के फेसबुक पेज से यही वीडियो शेयर किया गया था।
 


अधिक सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो इसी कैप्शन के साथ एक फेसबुक यूजर Bilal Keyani ने भी पोस्ट किया है। बिलाल के फेसबुक पेज पर बायो में लिखा है कि वे पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित लीडियन्स स्कूल सिस्टम एंड मॉन्टेसरी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
 
स्कूल के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो लीडियन्स स्कूल सिस्टम एंड मॉन्टेसरी के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसे एक अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में भी आईडी स्कैनर को देखा जा सकता है, जिसमें बच्चे आई-कार्ड के ज जरिये अपनी अटेंडेंस लगा रहे हैं।

 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान के एक स्कूल का है।