#WebViral क्यों दीपा करमाकर वापस करना चाहती हैं BMW ?
रियो ओलंपिक के बाद, भारत के कुछ खेल सितारे एक नई चमक लिए देश वापिस आए। उनमें दीपा करमाकर भी शामिल थीं। उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए, सचिन तेंदुलकर के हाथों उन्हें बीएमडबल्यू कार तोहफे में दी गई। पी सिंधु, साक्षी मलिक के साथ दीपा करमाकर को भी खूबसूरत चमचमाती लक्जरी कार उपहार के तौर पर दी गई थी परंतु दीपा ने कर लिया है कार वापसी का फैसला। इतनी महंगी कार को लौटाने के फैसले पर सोशल मीडिया में होने लगी है जमकर चर्चा।
दीपा करमाकर ने कार वापसी का कारण स्पष्ट रूप से बता दिया है। उनके शहर की बनावट, खासकर सड़कों इस तरह की कारों के लिए उपयुक्त नहीं। साथ ही दीपा फिलहाल अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहती हैं और आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रेक्टिस करना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने कार लौटाने का फैसला कर लिया है।
उनके इस फैसले पर सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर हैंडल से यूजर ने सलाह देते हुए लिखा कि दीपा को महंगी कार के बदले धन मुहिया कराया जाना चाहिए ताकि वे अपने खेल को तराश सकें।
एक अन्य ट्विटर हैंडल से कहा गया कि दीपा को कार नहीं दी जानी चाहिए थी। उनके शहर को ध्यान रखते हुए उन्हें जीप जैसी मजबूत गाड़ी मिलनी चाहिए थी। कुछ ट्विटर हैंडल से दीपा के गाड़ी को कैश के बदले वापस किए जाने जैसी बातें भी कही गईं।
photo courtesy : social media