वास्तु-फेंगशुई : क्रासुला का पौधा धन का संकट करेगा दूर, खुशियां लाएगा भरपूर
Crassula ovata Plant: धन को आकर्षित करने या घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए वास्तु शास्त्र या फेंगशुई के अनुसार कई तरह के पौधों को घर में लगाने का जिक्र किया जाता है। जैसे मनी प्लांट, लक्ष्मणा का पौधा, जेड प्लांट, नाग प्लांट आदि। उन्हीं में से एक है क्रसुला ओवाटा। फेंगशुई अनुसार क्रासुला अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है।
- मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से यह धन को आकर्षित करता है। ऐसा माना जाता है कि घर में क्रासुला का पौधा लगाने से धन लाभ होने लगता है।
- फेंगशुई अनुसार क्रासुला अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। यह सकारात्मक उर्जा का संचारण करता है।
- अंग्रेज़ी में इसे जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनीप्लांट भी कहते हैं। भारत में इस प्लांट को कुबेराशी प्लांट कहते हैं।
- यह छोटा-सा गहरे हरे रंग मखमली पौधा का होता है। इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह घास की तरह फैलावदार होता है।
- इसका पौधा खरीदकर लाएं और किसी गमले या जमीन में लगा दें। इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती क्यों यह अपने आप फैल जाता है।
- इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं रहती है। आप इसे सप्ताह में 3-4 बार ही पानी देते रहेंगे तो भी यह अच्छे से फैल जाएगा।
- इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए या गैलरी में वहां रखें जहां से सूर्य का प्रकाश इस पर पड़े।