उपहार दें अपने वेलेंटाइन को
आपके वेलेंटाइन के लिए खूबसूरत उपहार
तोहफों का आदान-प्रदान रिश्तों को मजबूती प्रदान करता है तथा एक-दूसरे की भावनाओं को अभिव्यक्ति भी देता है। 14 फरवरी एक ऐसा दिन है जो प्रेमियों के लिए सभी त्योहारों से भी बढ़कर है। इस दिन उनका जीवन अपने वेलेंटाइन के प्यार की सतरंगी रोशनी से जगमगा उठता है और हलकी मीठी सर्दी की तरह सुस्त पड़े जीवन में गुनगुनी धूप की तरह प्यार की दस्तक लेकर आता है। वेलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार को कौन-सा तोहफा दें, जो आपकी जेब पर भी भारी न पड़े और आपका वेलेंटाइन उसे पाकर खुश भी हो जाए। यदि आप भी इसी उलझन में फँसे हैं तो अब निश्चिन्त हो जाइए और एक नजर डालिए इन तोहफों पर, जो खास आपके वेलेंटाइन के लिए हैं -* की-चैन :- यह सबसे उपयोगी, सस्ता व खूबसूरत उपहार है, जो शायद हममें से हर किसी के काम भी आता है। आप अपनी गाड़ी, अलमारी, बैग हर किसी में की-चैन का प्रयोग तो करते ही हैं। वेलेंटाइन डे के लिए इस बार बाजार में खासतौर पर हार्ट शेप की-चैन, छोटी बॉटल के अंदर टेडीबियर (लव मैसेज के साथ), वुडन की-चैन (लव मैसेज लिखे हुए), सिरेमिक कपल की-चैन आदि आए हैं, जिनके दाम मात्र 20 रुपए से लेकर 50 रुपए के बीच हैं। |
यदि आप अपने प्यार को लिखित रूप में प्रमाणित करना चाहते हैं तथा उसे प्रमाण स्वरूप प्यार का सर्टिफिकेट देना चाहते हैं तो आपके लिए लव सर्टिफिकेशन कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, अपने प्यार को प्रमाणित करने के। |
|
|
* लोगो वॉच :- समय के बगैर किसी का भी काम नहीं चलता है। समय का अगर खयाल रखा जाए तो प्रेमी-प्रेमिका में होने वाले रोज-रोज के झगड़ों में से बहुत से झगड़े तो यूँ ही खत्म हो जाएँ। आपको समय का पाबंद बनाने व अपने वेलेंटाइन की याद दिलाने के लिए इस बार खासतौर पर बाजार में सेल व सौर ऊर्जा से चलने वाली 'लोगो वॉच' आई है। इसमें आप अपना कोई भी संदेश जैसे आई लव यू, आई मिस यू या फिर अपने वेलेंटाइन का नाम लिखकर मनचाहा संदेश टाइप कर सकते हैं, जिसे सेव करने के बाद वह संदेश लोगो वॉच की स्क्रिन पर बार-बार ब्लिंक होता रहेगा।यह वॉच आकार में बहुत छोटी होती है। अत: इसे आप अपनी कार, ऑफिस टेबल या रूम में लगा सकते हैं तथा घड़ी की सूइयों व लव मैसेज के साथ अपने प्रेमी को अपनी याद दिला सकते हैं। इस बहुपयोगी लोगो वॉच की कीमत महज 99 रुपए है।
* अपने प्यार की तस्वीर कपड़ों पर :- यदि आप दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तथा अपने प्यार को एक बड़ा सरप्राइज देना चाहते हैं तो आप उसकी तस्वीर को अपने टी शर्ट, कार्ड या लकड़ी के की-चैन पर पेंट करवाकर उसे एक बड़ा सपरप्राइज दे सकते हैं। यदि आप टी शर्ट पर अपने वेलेंटाइन की कलरफुल तस्वीर चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 275 से 500 रुपए खर्च करना होंगे परंतु आपका यह तोहफा आपके वेलेंटाइन के लिए वाकई एक नायाब तोहफा होगा। * प्यार का प्रमाण ग्रीटिंग कार्ड पर :- यदि आप अपने प्यार को लिखित रूप में प्रमाणित करना चाहते हैं तथा उसे प्रमाण स्वरूप प्यार का सर्टिफिकेट देना चाहते हैं तो आपके लिए लव सर्टिफिकेशन कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, अपने प्यार को प्रमाणित करने के। प्यार के इस प्रमाण पत्र को आप अपने बेडरूम, स्टडी टेबल या कमरे की दीवार पर सजा सकते हैं। वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल तौर पर डिजाइन किए गए इस कार्ड की कीमत लगभग 50 रुपए से प्रारंभ होती है।
* लव एंजल :- कहते हैं एंजल की छड़ी घूमते ही हमारी हर ख्वाहिश पूरी हो जाती है। प्यार के इस मौसम में ये एंजल आपके वेलेंटाइन को खास बनाने के लिए अपने पंखों को घुमाकर आपके प्यार की साक्षी बन आपको आशीष देती है। ये एंजल, जो कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी खूबसूरत एंजल है, जो कि लगभग 1250 रुपए में आपकी हो सकती है।* राशि, वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घड़ी :- अपने प्यार की सलामती की दुआ हर कोई करता है। यदि आप भी अपने प्यार को सदा निरोगी, प्रसन्न व कामयाब देखना चाहते हैं तो आप अपने वेलेंटाइन को उपहार के रूप में वास्तु, फेंगशुई या राशि के अनुसार डिजाइन की गई रिस्ट वॉच दे सकते हैं, जिनमें घड़ी के डायस का रंग, उसके बैकग्राउंड की आकृति सबकुछ राशि/वास्तु/ फेंगशुई के अनुसार डिजाइन किया गया है। इस घड़ी की कीमत 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। कुछ और तोहफे आपके वेलेंटाइन के लिए :- * ट्रांसपेरेंट केरी बेग (हार्ट शेप की प्रिंट में) :- कीमत लगभग 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक। * कॉफी मग (लव मैसेज लिखे हुए) :- कीमत लगभग 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक। * क्लॉक विद 12 फोटो फ्रेम :- कीमत 350 रुपए। * पॉली स्टोन कपल शो पीसेस :- कीमत 45 रुपए से 80 रुपए तक।