• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: संतकबीरनगर , मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (18:36 IST)

हर रिक्शे में लगेगी मोटर-मुलायम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वे एक ऐसा कानून बनाएंगे जिसमें हर रिक्शाचालक के रिक्शे में सरकारी सहायता से मोटर लगाई जाएगी।

मुलायमसिंह यादव ने मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनने पर ऐसा कानून बनेगा कि इससे कोई भी रिक्शा चालक भूखा नहीं रह पाएगा और रिक्शे में मोटर लगाई जाएगी ताकि आदमी आदमी को न खींच सके ओर मेहनत भी कम, दाम भी पूरे मिलेंगे।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में किसानों और बुनकरों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आने पर हम पहले बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास करेंगे और रोजगार न दे पाने पर पुन: बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और उसे अब बढ़ाकर 12000 रुपए प्रतिवर्ष कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कन्या विद्या धन 20000 से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया जाएगा।

प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए यादव ने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो केन्द्र से जो पैसा आता था तो जांच टीम भी साथ में आती थी और एक एक पैसे का हिसाब लिया जाता था, लेकिन मायावती की सरकार के समय एक भी जांच टीम नहीं और अब चुनाव को देखकर जांच की जा रही है।

सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर वे एक ऐसा कानून बनाएंगे कि रिक्शा चालक को कमाई नहीं होने पर भी वह भूखा नहीं सोएगा और उसके रिक्शे में सरकारी सहायता से मोटर लगेगा। सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मो. आजम खां भी मौजूद थे। (भाषा)