गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा

प्रचार के दौरान प्रत्याशी बीमार, अस्पताल में भर्ती

प्रचार के दौरान प्रत्याशी बीमार, अस्पताल में भर्ती -
बिजनौर की आरक्षित नहटौर विधानसभा सीट से इंडियन जस्टिस पार्टी की प्रत्याशी सारिका चौधरी की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

नहटौर से इंजपा प्रत्याशी सारिका चौधरी बुधवार शाम जब झालू के निकट चुनाव प्रचार कर रही थीं। तभी पानी पीते ही उन्हें चक्कर आने लगा। पहले उन्हें नहटौर स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतेन्द्र कुमार के अनुसार सारिका चौधरी अब बिलकुल स्वस्थ हैं। नींद पूरी न होने, थकान और ज्यादा बोलने से उनका स्वास्थ्य मामूली रूप से खराब हो गया था। (भाषा)