गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath's statement regarding developed Uttar Pradesh
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (17:54 IST)

योगी बोले, यूपी की अब बदली छवि, बना अब विकसित भारत का विकसित राज्य

बीमारू राज्य से अनलिमिटेड पोटेंशियल स्टेट के रूप में स्थापित

योगी बोले, यूपी की अब बदली छवि, बना अब विकसित भारत का विकसित राज्य - Yogi Adityanath's statement regarding developed Uttar Pradesh
Yogi Adityanath's statement regarding developed Uttar Pradesh : उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को कहा कि 6-7 वर्षों में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) ने अपनी छवि को बदला है और आज यह नए भारत का नया उत्तरप्रदेश है, विकसित भारत का विकसित उत्तरप्रदेश है। मुख्यमंत्री मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम यूपी-इमर्जिंग डेस्टिनेशन फॉर फॉरेन इन्वेस्टमेंट इन इंडिया को संबोधित कर रहे थे।
 
बीमारू राज्य से अनलिमिटेड पोटेंशियल स्टेट के रूप में स्थापित : एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 7 वर्ष पहले उत्तरप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था। उत्तरप्रदेश देश के विकास में बाधक माना जाता था, लेकिन आज उत्तरप्रदेश ने खुद को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबारकर देश के अनलिमिटेड पोटेंशियल स्टेट के रूप में स्थापित किया है।

 
योगी ने कहा कि हमारे पास प्रकृति भी है, परमात्मा भी है और प्रतिभा से भरपूर युवा भी हैं और इस त्रिवेणी के माध्यम से हम उप्र को आगे बढ़ा रहे हैं। 7 वर्षों में उप्र की अर्थव्यवस्था तथा प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में सफलता प्राप्त हुई है।
 
बीमारू राज्य से उबारने में मिली सफलता : मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र को बीमारू राज्य से उबारने में हमें सफलता प्राप्त हुई तो इसके पीछे प्रधानमंत्री का विजन था जिसे हमने मिशन के रूप में लेकर प्रभावी ढंग से अलग-अलग सेक्टर की नीतियां बनाई और कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति देकर माहौल बदला।
 
योगी ने कहा कि वर्ष 2000 से लेकर 2017 (17 वर्ष) के बीच जितना एफडीआई आया था, 2019 से 2023 के बीच में उसका 4 गुना एफडीआई प्रदेश में आया है। वजह स्‍पष्‍ट करते हुए योगी ने कहा कि जब सुरक्षा का माहौल, सरकार की स्पष्ट नीति व नीयत साफ होती है तो निवेशक सुरक्षित वातावरण में निवेश का इच्छुक होता है और य़ह वातावरण आज यूपी में दिख रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
36 में से 8 वोट BJP ने चुराए, SC के फैसले के बाद केजरीवाल को किस बात का डर