बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Wolf attack again in Bahraich
Last Updated :बहराइच (यूपी) , शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (14:36 IST)

wolf attack: बहराइच में फिर हुआ भेड़िये का हमला, 8 वर्षीय बच्चा घायल

wolf attack: बहराइच में फिर हुआ भेड़िये का हमला, 8 वर्षीय बच्चा घायल - Wolf attack again in Bahraich
wolf attack: जिले की महसी तहसील के गोलवा गांव में 8 वर्षीय बच्चे पर कथित तौर पर भेड़िये ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल संगम लाल की मां फूलमती ने बताया कि गुरुवार की रात बच्चा घर के दरवाजे के पास खेल रहा था तभी भेड़िये ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया।

 
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर संजय खत्री ने देर रात पत्रकारों से बताया कि गुरुवार देर शाम गोलवा गांव के मजरा यादवपुर निवासी संगम लाल (8) पर भेड़िये ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है तथा उसका इलाज कराया जा रहा है। बच्चे के गाल और गर्दन पर बाईं तरफ ऊपरी चोटें (सुपर फेशियल इंजरी) आई हैं और 2 टांके लगे हैं। बच्चे की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। इस घटना से शहर के बाहरी इलाकों में रह रहे लोगों के भीतर भी दहशत व्याप्त हो गई है।

 
गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च माह से लोगों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं। बरसात के मौसम में हमले बढ़े और जुलाई माह से सोमवार रात तक इन हमलों से सात बच्चों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो सहित करीब 3 दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इनमें से करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 
पूर्व में 4 भेड़िये पकड़े गए हैं लेकिन हमले जारी हैं। भेड़ियों को पकड़ने के लिए थर्मल ड्रोन व थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग व प्रशासन पूरी तैयारी से मुस्तैद है। विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भेड़िये पकड़ने व जागरूकता अभियान में लगे हैं।
 
वन विभाग की ओर से 3 सेक्शनों में 6-6 टीमें बनाकर 9 शूटरों व 165 अधिकारियों के दल को भेड़ियों की तलाश के ऑपरेशन में लगाया गया है। अभियान में देहरादून से भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यू.आई.आई.) के खासतौर पर लाए गए विशेषज्ञों की टीम भी शामिल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मान के आश्वासन के बाद पंजाब के किसानों का प्रदर्शन समाप्त