बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Slogans of 'Dimple Zindabad' were raised on the mike of the railway station
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (00:27 IST)

रेलवे स्टेशन के माइक पर 'डिम्पल जिंदाबाद' के लगे नारे, कर्मचारी निलंबित

Dimple Yadav
इटावा (यूपी)। इटावा रेलवे के पूछताछ कार्यालय के माइक पर ट्रेन आने जाने की सूचना प्रसारित होने के बजाए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की गई और जिंदाबाद के नारे लगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि रेलवे ने इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है जबकि 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
 
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने के निरीक्षक एस के मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पूछताछ कार्यालय लाउडस्पीकर पर मैनपुरी लोकसभा के हो रहे उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में 'डिम्पल यादव जिंदाबाद' के नारे लगे और इसके साथ ही उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की गई।
 
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान मे आते ही इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसपर अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।
 
उक्त मामले में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ तथा अन्य सूत्रों से ज्ञात हुआ कि रेलवे यूनियन के अधिवेशन में इटावा से प्रतिभाग करने जा रहे रेलवे यूनियन के लोगों के द्वारा डिम्पल यादव के पक्ष मे नारेबाज़ी की गई थी।
 
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मामले में इटावा जंक्शन पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तथा वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या शिवाजी पर बयान के बाद राज्यपाल का पद छोड़ना चाहते हैं भगत सिंह कोश्यारी? संजय राउत का बड़ा खुलासा