संभल की अदालत में 5 मार्च को होगी शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई
मस्जिद कभी मंदिर हुआ करता था : उन्होंने कहा कि हमने उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेश की एक प्रति दाखिल की है। अब सुनवाई की तारीख 5 मार्च तय की गई है। जब उनसे पूछा गया कि हिन्दू पक्ष का दावा है कि जिस स्थान पर मस्जिद है वहां कभी मंदिर हुआ करता था तो उन्होंने कहा कि इस पर अदालत फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे सबूत हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, हम अदालत में साबित करेंगे कि यह हरिहर मंदिर नहीं बल्कि जामा मस्जिद है। हिन्दू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने कहा कि उस पक्ष ने अपना कोई जवाब दाखिल नहीं किया है।
ALSO READ: Sambhal Jama Masjid : सामने आया संभल शाही जामा मस्जिद का सच, कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि हमने न्यायालय में अर्जी दी है कि अब उनका जवाब देने का अवसर समाप्त कर दिया जाना चाहिए। अब मामले की सुनवाई 5 मार्च को होगी। मामले की सुनवाई सिविल जज आदित्य सिंह ने की। संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी और अनेक अन्य घायल हो गए थे। सर्वेक्षण का आदेश एक याचिका पर दिया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta