शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Minor got pregnant due to continuous rape
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (16:58 IST)

लगातार दुष्कर्म किए जाने से गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी गिरफ्‍तार

Minor got pregnant
भदोही (यूपी)। भदोही जिले में सुरयावा थानाक्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर एक युवक द्वारा लगातार दुष्कर्म किए जाने से एक दलित नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

 
सुरयावा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम नगीना यादव ने बताया कि भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के डुडवा धर्मपुरी निवासी राजू गुप्ता (26) किसानों के खेत पर जाकर अपनी मशीन से धान कूटने का काम करता है और वह इसी सिलसिले में सुरयावा क्षेत्र के एक गांव में एक दलित परिवार के संपर्क में आया था।

 
थाना प्रभारी ने बताया कि राजू गुप्‍ता उस दलित परिवार में आने-जाने लगा और जब परिजन घर नहीं होते तो अकेला पाकर वह इस परिवार की 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करता था। यादव ने बताया कि किशोरी के शरीर में परिवर्तन देखकर उसके परिजन 8 जून को अस्पताल दिखाने ले गए, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को गर्भवती बताया। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने राजू गुप्ता पर उसके साथ लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया।
 
उन्होंने बताया कि रविवार को किशोरी को लेकर उसके पिता थाना पहुंचे और उन्होंने राजू गुप्ता के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं के अलावा 'पॉक्सो' अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। यादव ने कहा कि मेडिकल जांच में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई जिसके बाद अदालत में किशोरी का कलम बंद बयान दर्ज कराकर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी के आभामंडल में डूबे कार्यकर्ता, भागवत के बाद अब आर्गेनाइजर ने दिखाया BJP को आईना