• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mahabharata era Shivling vandalised at Unnao temple, man arrested
Written By
Last Modified: उन्नाव , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (18:24 IST)

UP : पत्नी की लंबी बीमारी से था परेशान, महाभारतकालीन शिवलिंग को कर दिया क्षतिग्रस्त, उन्नाव की घटना

Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में महाभारत काल के शिवलिंग को बुधवार को क्षतिग्रस्त किए जाने से स्थानीय निवासियों के बीच आक्रोश फैल गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर में हुई। शिवलिंग महाभारत काल का बताया जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने अमोनुआ खेड़ा गांव के निवासी अवधेश कुर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। कुर्मी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की बात भी स्वीकार की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने दावा किया कि शिवलिंग खंडित अवस्था में मिलने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। भाषा
ये भी पढ़ें
Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी