बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kashi welcome the new year 2025 with Ganga Aarti
Last Modified: वाराणसी , बुधवार, 1 जनवरी 2025 (00:19 IST)

Kashi : मां गंगा की आरती, मंत्रोच्चार और दीपदान के साथ किया गया 2025 का स्वागत

Kashi
Kashi welcome the new year 2025 with Ganga Aarti : पूरी दुनिया से 2024 को अपने-अपने तरीकों से विदा करते हुए 2025 के स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी अद्भुत रंग में रंग गई। 2024 को अंतिम विदाई और नववर्ष के स्वागत के लिए काशी में विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। 2025 के स्वागत के लिए दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट समेत प्रमुख घाटों पर मां गंगा के भक्तों का सैलाब था, श्रद्धालुओं बीते वर्ष को विदाई और नए साल की आरती के साक्षात गवाह बने। दीप से 2025 लिखकर मां गंगा की आरती से घाट का नजारा पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
 
गंगा घाट पर सनातन भक्त और दशाश्वमेघ घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से दैनिक आरती के दौरान घाट की सीढ़ियों पर प्रकाशित दीए सजाकर नववर्ष 2025 मंगलमय संदेश दिया गया। गंगा आरती शांखनाद के साथ हुई और आरती में हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण को चार चांद लग गए, इसी के साथ नूतन वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी गईं।
ये भी पढ़ें
LIVE: भारत में 2025 का भव्य स्वागत, दिल्ली से मुंबई तक जश्न