मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. four criminals killed in shamli encounter, STF inspector injured
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (09:19 IST)

शामली एनकाउंटर में UP STF को बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 4 बदमाश ढेर

शामली एनकाउंटर में पुलिस ने मुस्तफा गैंग के एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर कर दिया।

shamli encounter
Shamli encounter : उत्तर प्रदेश के शामली में एनकाउंटर में पुलिस ने मुस्तफा गैंग के एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर कर दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश कार में लूट के इरादे से जा रहे हैं। एसटीएफ ने उदपुर के ईंट भट्ठे के पास कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। इसी समय  कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
 
एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने एक बयान में बताया कि सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए। अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था।
 
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लगी। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें गुरुग्राम रैफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि एक लाख के इनामी अरशद पर अरशद के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज हैं। उस पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले दर्ज हैं। मंजीत को भी किसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और वह पैरोल पर बाहर आया हुआ है। 
edited by : Nrapendra Gupta