गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. For the first time the whole country will see the thrill of motorcycle race through UP
Written By Author गिरीश पांडेय
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 19 जून 2023 (15:45 IST)

यूपी के जरिये पहली बार पूरा देश देखेगा मोटरसाइकल रेस का रोमांच

यूपी के जरिये पहली बार पूरा देश देखेगा मोटरसाइकल रेस का रोमांच - For the first time the whole country will see the thrill of motorcycle race through UP
Motorcycle Race in UP: रेस हरदम रोमांच पैदा करती है। रंग-बिरंगे कपड़ों में प्रति घंटा 300 किमी या इससे अधिक गति की मोटरसाइकल रेस तो और भी। फिलहाल उत्तरप्रदेश के जरिये भारत में पहली बार लोग इस रोमांचक रेस का दीदार कर सकेंगे। सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के करोड़ों लोग मीडिया एवं सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इसे देख सकेंगे। यह आयोजन मोटो जीपी की तरफ से आने वाले 22 एवं 23 सितंबर को यहां ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में होगा। 
 
ओडीओपी के गिफ्ट हैंपर के जरिये पूरी दुनिया जानेगी यूपी की खूबी
 
मोटरसाइकल रेस के आयोजन से देश-दुनिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ब्रांड यूपी को और मजबूती मिलेगी। आयोजन के दौरान दुनियाभर से आए मेहमानों को ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। इससे मुख्यमंत्री की पसंदीदा इस योजना की ब्रांडिंग होगी, साथ ही वैश्विक स्तर पर लोग यूपी की खूबियों से भी वाकिफ होंगे।
 
आयोजन के पहले प्रचार-प्रसार के लिए कुछ महानगरों, खासकर दक्षिण भारत में भी कुछ कार्यक्रम होंगे। इन सभी जगहों और आयोजन स्थल पर भी ओडीओपी के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाने की योजना है। यह ओडीओपी उत्पादों के ब्रांडिंग में सोने पर सुहागा जैसा होगा।
 
इस तरह बनी पृष्ठभूमि
 
कुछ माह पूर्व द्रोणा स्पोर्ट्स के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) कार्मेलो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मोटरसाइकल रेस के आयोजन के बाबत चर्चा की थी। उस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने सहमति के साथ हरसंभव मदद का भी भरोसा दिया था। यहीं से भारत की इस पहली ग्रैंड प्रिक्स (जीपी) मोटरसाइकल रेसिंग इवेंट की भूमिका तैयार हुई।
 
उल्लेखनीय है कि द्रोणा स्पोर्ट्स के पास वैश्विक स्तर पर इस रेस की आयोजक संस्था मोटो जीपी मोटरसाइकल रेसिंग स्पोर्ट्स की ओर से व्यावसायिक अधिकार (कमर्शियल होल्ड) प्राप्त है। फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स को यही अधिकार मोटो जीपी की ओर से भारत को प्राप्त हैं। मोटो जीपी मोटरसाइकल रेसिंग की दुनिया की सबसे एवं प्रतिष्ठित संस्था है।
 
आयोजन से और मजबूत होगा योगी का ब्रांड यूपी
 
अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने बताया कि 'अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस इवेंट से वैश्विक स्तर पर एक आधुनिक और प्रगतिशील राज्य के रूप में उत्तरप्रदेश की पहचान और मुकम्मल होगी। हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन स्तर पर दुनिया के करीब 276 ब्रांडों की मौजूदगी निवेशकों को यूपी की संभावनाओं की ओर आकर्षित करेगी।'
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gita Press: गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्‍कार, एक करोड़ की राशि लेने से किया इनकार