गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. etawah crime news : girl killed her sisters with sharp weapon
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (12:50 IST)

इटावा में बड़ी बहन ने धारदार हथियार से ली 2 बहनों की जान

इटावा में बड़ी बहन ने धारदार हथियार से ली 2 बहनों की जान - etawah crime news : girl killed her sisters with sharp weapon
Etawah news in hindi : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने अपनी ही 4 और 7 वर्षीय 2 बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिह ने बताया कि इटावा और कानपुर की फोरेंसिक टीमों तथा घटना के विश्लेषण के लिए गठित टीमों द्वारा इकट्ठा किए गए साक्ष्यों से संकेत मिला कि दोनों बहनों की हत्या उनकी बड़ी बहन अंजली (20) ने फावड़े से की है।
 
उन्‍होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा कपड़ों की जाँच में मिले खून के अवशेष का मिलान किए जाने के बाद पुलिस को बड़ी बहन अंजली पर संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी बात बताई।
 
सिंह ने कहा कि अंजलि की निशानदेही पर घर में रखा फावड़ा बरामद किया गया जिससे हत्या की गई थी। उन्‍होंने बताया कि साक्ष्य मिटाने की नीयत से फावड़े को पानी से धोकर रखा गया था। फावड़े का निरीक्षण करने पर खून के निशान मिले।
 
पुलिस ने बड़ी बहन अंजली को हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍होंने कहा कि मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।
 
इसके पहले इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि थाना बलरई क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल के घर में घुसकर हत्यारों ने उसकी पुत्री सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
 
कुमार ने बताया कि इस घटना के समय बच्चियों के माता-पिता और बड़ी बहन अंजली (20) खेत गए थे। जयवीर सिंह के 2 बेटे अनुज (18) और सनुज (14) बकरी चराने गए हुए थे तथा 2 अन्य बेटे नंदकिशोर (12) तथा कन्हैया (10) खेलने गए थे।
 
एसएसपी ने बताया था कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अंदेशा जताया था कि घटना में प्रथम दृष्टया किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें
क्‍या है सायबर कमांडो विंग, क्‍यों पीएम मोदी की पहल पर हो रहा है देशभर में इसका गठन?