गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. crocodile dies on railway track
Last Modified: मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (14:50 IST)

ट्रेन की चपेट में आकर मगरमच्छ की मौत, शाहजहांपुर में रेल लाइन पर हादसा

crocodile
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को रेलवे लाइन पर आ जाने के कारण एक मगरमच्छ की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मगरमच्छ 3 फुट लंबा है और इसकी अनुमानित आयु डेढ़ वर्ष के आसपास है।
 
वन विभाग के उप रेंजर अजय सिंह राणा ने बताया कि आज सुबह रौजा रेलवे स्टेशन के पास किसी ट्रेन से एक मगरमच्छ की कट कर मौत हो गई। पटरी पर मगरमच्छ दो टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया।
 
बताया जा रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर रेसिडेंशियल इलाकों में आ गया था। ट्रेन की पटरी पर मृत मगरमच्छ को देख लोगों में हड़कंप मच गया। उसे देखने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी।
 
ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र में एक मगरमच्छ देखा जा रहा था। वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया परंतु वह उसे पकड़ नहीं सके। वन विभाग मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम करा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ध्वजारोहण पर गरमाई सियासत, मनीष सिसोदिया ने LG पर कसा तंज