• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Attack on duty policemen in Ghaziabad
Written By
Last Updated :गाजियाबाद/नोएडा (यूपी) , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (11:35 IST)

UP: गाजियाबाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला, सर्विस हथियार लूटा

UP: गाजियाबाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला, सर्विस हथियार लूटा - Attack on duty policemen in Ghaziabad
UP News: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ग्रामीणों ने नोएडा पुलिस के कुछ कर्मियों पर कथित तौर पर हमला किया तथा उनसे एक सर्विस हथियार लूट लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि हमले में नोएडा सेक्टर 63 थाने के 2 पुलिसकर्मी (policemen) घायल हो गए, जो रविवार को जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसौता गांव गए थे।
 
एक अधिकारी ने बताया कि हमला एक निजी कार में सवार पुलिस टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच पुलिया पर वाहन को गुजरने देने को लेकर बहस के बाद हुआ। गाजियाबाद के मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार ने कहा कि नोएडा पुलिस की टीम नोएडा में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव आई थी। गांव के पास एक संकरी पुलिया है, जहां से वाहन गुजरने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।
 
कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला किया जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके से पुलिसकर्मियों की एक सर्विस पिस्तौल भी गायब हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमले में शामिल 4 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। चारों आरोपी अन्य कार में सवार थे। अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हमास ने 17 इजराइली बंधकों को किया रिहा, बंधकों में 3 विदेशी शामिल