गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Brutal murder of MBBS student in Kanpur
Last Modified: रविवार, 26 नवंबर 2023 (13:56 IST)

कानपुर में MBBS छात्र की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर में MBBS छात्र की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Brutal murder of MBBS student in Kanpur
कानपुर के थाना बिठूर के अंतर्गत एक एमबीबीएस के छात्र की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र का शव कॉलेज के बेसमेंट में पड़ा मिला।

बताते चलें कि रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल सारस्वत (25) की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। साहिल का शव कॉलेज के बेसमेंट में पड़ा मिला। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को साथी छात्रों ने दी।

सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी विजय ढुल व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया है। इस दौरान डीसीपी व संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मृतक छात्र साहिल सारस्वत के रूम की छानबीन करते हुए उसके साथ रहने वाले उसके साथियों से पूछताछ भी की है।

पूरी घटना को लेकर जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रामा मेडिकल कॉलेज मन्धना सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा समय लगभग 8 बजे सूचना दी गई कि ओल्ड एमबीबीएस हॉस्टल के बेसमेंट में एक शव पड़ा है।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उपस्थित छात्रों से पहचान कराई गई तो मृतक का नाम साहिल सारस्वत पुत्र बृजमोहन सारस्वत निवासी आशापुरी मंडी रोड, मथुरा, उम्र करीब 25 वर्ष, जो एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, पंजाब के 6 और पुलिसकर्मी सस्‍पैंड