बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. odisha crime news : make kills wife and daughter with snake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (10:10 IST)

कमरे में सांप छोड़ कर ली पत्नी और बेटी की जान

कमरे में सांप छोड़ कर ली पत्नी और बेटी की जान - odisha crime news : make kills wife and daughter with snake
Odisha Crime news : ओडिशा के गंजम जिले में 25 वर्षीय एक युवक को अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के कमरे में जहरीला सांप छोड़ कर उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस के अनुसार यह घटना बेरहामपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर कबीसूर्या नगर इलाके के अधेगांव गांव में हुई। आरोपी की पहचान के. गणेश पात्रा के रूप में हुई है। पात्रा का अपनी पत्नी के. बसंती पात्रा (23) के साथ विवाद था। पुलिस ने बताया कि उनकी शादी 2020 में हुई थी और उनकी 2 साल की बेटी थी।
 
बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक सपेरे से सांप खरीदा था और उसे यह कहकर गुमराह किया कि वह सांप का इस्तेमाल धार्मिक उद्देश्यों के लिए करेगा। 6 अक्टूबर को वह एक प्लास्टिक के जार में कोबरा सांप लेकर आया और उसे उस कमरे में छोड़ दिया, जहां उसकी पत्नी और बेटी सोती थीं। अगली सुबह दोनों सांप काटने से मृत पाए गए, जबकि आरोपी पात्रा दूसरे कमरे में सोया था।
 
गंजम जिले के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था लेकिन युवक के ससुर द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। घटना के एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पूछताछ के दौरान, शुरूआत में उसने आरोपों से इनकार किया और कहा कि सांप अपने आप कमरे में घुस गया होगा। हालांकि उसने जुर्म कबूल कर लिया है। जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
BSE में कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव के बीच रहा सपाट, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त