गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Trading in BSE remained flat amid extreme fluctuations
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (10:46 IST)

BSE में कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव के बीच रहा सपाट, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

BSE में कारोबार बेहद उतार-चढ़ाव के बीच रहा सपाट, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त - Trading in BSE remained flat amid extreme fluctuations
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में बेहद उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार सपाट रहा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 67.71 अंक चढ़कर 66,085.52 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 28.9 अंक बढ़कर 19,830.90 पर रहा। हालांकि बाद में दोनों को भारी अस्थिरता का सामना करना पड़ा और वे उच्च व निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे। टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट आई। थैंक्सगिविंग के अवसर पर अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कैसे दूर होगा टनल में फंसे 41 मजदूरों का तनाव, रेस्क्यू दल ने बनाया प्लान