गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cop Killed in Nihang Sikh in punjab kapurthala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (09:04 IST)

कपूरथला में निहंगों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत

कपूरथला में निहंगों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत - Cop Killed in Nihang Sikh in punjab kapurthala
चंडीगढ़। पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।
 
घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे।
 
कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
घटना से इलाके में तनाव है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
सैम ऑल्टमैन की ओपन एआई में वापसी, हफ्तेभर से जारी उठापटक पर लगा विराम