गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Angry father beat his son to death after playing ludo
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जून 2022 (11:01 IST)

बर्बरता, लूडो खेलने से नाराज पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

बर्बरता, लूडो खेलने से नाराज पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला - Angry father beat his son to death after playing ludo
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में पिता की मोबाइल पर लूडो खेलना एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गया। पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि जान चली गई। उसके बाद घबराहट में पिता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर शव को नदी किनारे दफन कर दिया।
 
किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची तो उसने पिता को हिरासत में ले लिया और उसके भाइयों की तलाश में जुट गई है। गांव के जितेंद्र निषाद का इकलौता पुत्र लकी उर्फ धर्मवीर 4  जून की की देर शाम घर के बाहर अपने पिता की मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। इस पर नाराज पिता ने जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
 
अपने भाई व चचेरे भाई के साथ मिलकर बेटे के शव को घर से एक किमी पश्चिम नदी के किनारे ले जाकर गाड़ दिया। इसकी सूचना जितेंद्र के ससुराल गौरीडीह वालों को मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मंगलवार की शाम पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
ये भी पढ़ें
Dostarlimab दवा से कैंसर खत्म! 6 माह के ट्रायल में मिली बड़ी सफलता