• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akhilesh Yadav targeted Yogi government in Balwant murder case
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (21:13 IST)

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- पुलिस हिरासत के मौत के मामले में देश में नंबर वन है उत्तरप्रदेश

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- पुलिस हिरासत के मौत के मामले में देश में नंबर वन है उत्तरप्रदेश - Akhilesh Yadav targeted Yogi government in Balwant murder case
कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत के परिवार से मिलने कानपुर देहात के गांव सरैया पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए लगभग परिवार से 1 घंटे तक बातचीत की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तब से सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें हुई हैं।
 
वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में पुलिस हिरासत के दौरान मौत के मामले में देश में नंबर वन है। जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब से सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें हुई हैं।
 
जो कार्रवाई हुई है हमें इतने से संतुष्ट नहीं होना है : पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बलवंत के परिजनों से मुलाकात करने के बाद यादव ने कहा कि परिवार के सामने बर्बरता से पुलिस वाले पीट रहे थे और इतना पीटा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है और उसकी जान चली गई।
 
उन्होंने कहा कि पूरी घटना में साजिश है और षड्यंत्र है। पूरी तरह से घटना की जिम्मेदार पुलिस है। जो कार्रवाई हुई है, हमें इतने से संतुष्ट नहीं होना है। ऐसी कार्रवाई पहले भी हुई है। लेकिन सवाल ये उठता है कि पुलिस हिरासत में मौत की घटना रुक क्यों नहीं रही है? मैं आपको बता दूं कि ऐसी घटनाएं इसलिए नहीं रुक रही हैं, क्योंकि सरकार की नीयत साफ नहीं है, क्योंकि सरकार में झूठे मुकदमे लगाना, झूठा फंसाना, वसूली करना व चरम सीमा पर लूट और भ्रष्टाचार है।
 
कहीं सरकारी नौकरी तो कहीं आंगनवाड़ी, भेदभाव क्यों? : पुलिस बर्बरता का शिकार हुए बलवंत के परिवार से मिलने के बाद यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं और घटना हो तो आप सरकारी नौकरी देते हैं और यहां पर जो घटना हुई है, उसमें आप आंगनवाड़ी में नौकरी देना चाहते हैं? मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक की पत्नी शालिनी को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए,साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ देकर उसकी मदद करनी चाहिए।
 
सीबीआई या फिर सिटिंग जज की देखरेख में हो जांच : यादव कहा कि उन्होंने परिवार से बातचीत की है तो परिवार इस दौरान पूरी घटना की निष्पक्ष जांच चाहता है। इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि घटना की सीबीआई जांच हो या फिर सिटिंग जज की देखरेख में जांच कराई जाए ताकि परिवार को न्याय मिल सके। यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने साफतौर पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, तब से सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें हुई हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गोरखपुर में ड्रोन लेजर शो के माध्यम से काकोरी बलिदान दिवस के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि