• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akash Anand's statement on Mayawati's decision
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (14:50 IST)

BSP में सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद क्या बोले आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने के फैसले के एक दिन बाद आकाश आनंद ने सोमवार को लखनऊ में कहा कि मैं बहन कुमारी मायावतीजी (Mayawatiji) का कैडर हूं।

BSP में सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद क्या बोले आकाश आनंद - Akash Anand's statement on Mayawati's decision
Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने के फैसले के एक दिन बाद आकाश आनंद (Akash Anand) ने सोमवार को लखनऊ में कहा कि मैं बहन कुमारी मायावतीजी (Mayawatiji) का कैडर हूं। बसपा नेता मायावती ने 1 दिन पहले रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया और कहा कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।
 
आकाश आनंद ने 'एक्स' पर लिखा : अब इस मामले में आकाश आनंद ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लंबी पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा। आनंद ने कहा कि मैं परमपूज्य आदरणीय बहन कुमारी मायावतीजी का कैडर हूं और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी न भूलने वाले सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहनजी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है। मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं, उस फैसले के साथ खड़ा हूं।
अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा : उन्होंने कहा कि आदरणीय बहन कु. मायावतीजी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है। आकाश ने कहा कि ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन एवं मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।ALSO READ: मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं कोई नहीं होगा उत्तराधिकारी
 
मेरा राजनीतिक करियर समाप्त नहीं होगा : उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। आनंद ने कहा कि यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।ALSO READ: उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को मिले बढ़ावा : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
 
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल को-आर्डिनेटर तथा अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटा दिया था। बीते एक साल के भीतर मायावती ने आकाश आनंद पर दूसरी बार कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि अब उनके जीते-जी कोई उनका उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा।
 
उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार (आकाश के पिता एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और केंद्रीय समन्वयक रामजी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने के साथ देशभर में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पिछले महीने पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद यह कदम उठाया है।
 
मायावती ने पूर्व में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान देने को लेकर उन्होंने अपने भतीजे से यह ओहदा वापस ले लिया था। हालांकि बाद में मायावती ने उन्हें फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta