गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 youths arrested on charges of forcibly applying color on women and misbehaving
Last Updated :मथुरा (यूपी) , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (16:23 IST)

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार - 2 youths arrested on charges of forcibly applying color on women and misbehaving
UP News: मथुरा के बरसाना कस्बे में लट्ठमार होली देखने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं जबरन रंग डालने के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि बुधवार को शिकायत मिली थी कि राजस्थान के निकटवर्ती जनपद भरतपुर के कांमा क्षेत्र के गांव दिलावटी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार व अनिल श्रीजी गेट पर महिलाओं के ऊपर जबरन रंग फेंक रहे हैं।ALSO READ: Holi 2025: होली और रंगपंचमी पर फाग यात्रा और गेर निकालने की परंपरा के 10 रोचक तथ्य
 
उन्होंने बताया कि इन युवकों को जब लोगों ने रोकने की कोशिश की तो वे झगड़ा करने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर अदालती कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
होली के पहले इंदौर में नमकीन-मिठाई वालों के यहां छापे, नमूने लिए, जांच के लिए भोपाल भेजे