शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 people guilty in Shramjeevi Express train blast case
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:40 IST)

श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट कांड में 2 लोग दोषी, शौचालय में रखा था आरडीएक्स

श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट कांड में 2 लोग दोषी, शौचालय में रखा था आरडीएक्स - 2 people guilty in Shramjeevi Express train blast case
जौनपुर (यूपी)। जौनपुर की स्थानीय अदालत ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट कांड में 2 लोगों को दोषी ठहराया है। जुलाई 2005 में हुए विस्फोट में 14 लोगों की जान चली गई थी। जिला शासकीय अधिवक्ता वीरेन्द्र मौर्य ने शनिवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार राय ने शुक्रवार को इस मामले में 2 आरोपियों नफीकुल विश्वास और हिलाल को दोषी ठहराया।
 
मौर्य ने कहा कि अदालत मामले में 2 जनवरी, 2024 को सजा सुनाएगी। मौर्य ने बताया कि वर्ष 2005 में 28 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे पटना से नई दिल्ली जाते समय श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हरपालगंज रेलवे स्टेशन पार करते हुए हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची कि उसी समय ट्रेन में भीषण विस्फोट हो गया। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी लगभग 62 लोग घायल हो गए थे।
 
इस ट्रेन विस्फोट कांड में आरोपी नफीकुल विश्वास और उसके साथी हिलाल को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। विस्फोट को अंजाम देने के लिए आरडीएक्स का उपयोग कर बम डिब्बे के शौचालय में रखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि जौनपुर में 2 युवक सफेद सूटकेस के साथ ट्रेन में चढ़े थे। कुछ ही देर बाद दोनों चलती ट्रेन से कूद पड़े और अपना सूटकेस लिए बिना वहां से भाग गए जिसके कुछ मिनट बाद ही ट्रेन में विस्फोट हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Parliament security breach : महेश कुमावत 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में