रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 18 people of a gang who took exams arrested
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:52 IST)

नकली परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलाने वाले एक गिरोह के 18 लोग गिरफ्तार

fake examinee
नोएडा (यूपी)। नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने असली अभ्यर्थियों की जगह नकली परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलवाने वाले एक गिरोह के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेस एस ने बताया कि सुबह थाना सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में असली अभ्यर्थियों की जगह नकली अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाई जाने वाली है।

 
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में परीक्षा देने जा रहे गिरोह के सदस्य भवानी, राम अवतार, शिवराम सिंह, विकास, सुनील, अनिल, अमित यादव, बृजेश, प्रमोद, गजेंद्र, राजेश, सहित 13 पुरुष तथा 5 महिलाओं को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना पवन दहिया है और वह फरार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 36 हजार की नकदी, एटीएम कार्ड, लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें
निवेशकों की सतर्कता से शेयर बाजार में मामूली गिरावट