• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. ट्रंप अमेरिकी चुनाव के निष्पक्ष होने को लेकर आशंकित, डेमोक्रेट ने बताया निराधार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (09:36 IST)

ट्रंप अमेरिकी चुनाव के निष्पक्ष होने को लेकर आशंकित, डेमोक्रेट ने बताया इसे निराधार

Donald Trump | ट्रंप अमेरिकी चुनाव के निष्पक्ष होने को लेकर आशंकित, डेमोक्रेट ने बताया निराधार
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि वे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की निष्पक्षता को लेकर आशंकित हैं। ट्रंप ने कहा कि हम निष्पक्ष मतदान कराना चाहते हैं लेकिन मैं आशंकित हूं कि क्या ऐसा संभव हो पाएगा?
 
इससे पहले गुरुवार को न्याय विभाग ने कहा कि एफबीआई अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया में मेल-इन मतपत्रों के साथ संभावित मुद्दों की जांच कर रहा है और उसके अनुसार ट्रंप के पक्ष में पड़े 9 सैन्य मतपत्र खारिज कर दिए गए थे।
 
 ट्रंप ने चुनावी धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए और न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और अन्य स्थानों में स्थानीय चुनावों में आई हालिया समस्याओं की ओर इशारा किया है, वहीं डेमोक्रेट ने ट्रंप के दावे को निराधार बताया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, मिला विपक्षी दलों का साथ