बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
Written By WD

अगर दरिया मिले तो...

नई शायरी

अगर दरिया मिले तो... -
अगर दरिया मिले तो पार करना,
सफ़र को और भी दुश्‍वार करना

बहादुर हो तो इतना याद रखना,
जगाकर दुश्‍मनों पर वार करना

कड़कती धूप में चलना हो मुश्‍किल,
दरख्‍़तों से न इतना प्‍यार करना

चलो, चलते हैं 'अलवी' मैक़दे से,
वहीं सचाई का इज़हार करना।

- मोहम्‍मद अलवी