रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. हमारी पसंद
Written By WD

ग़ज़ल में तसव्वुफ़ (भक्ति भाव)

ग़ज़ल में तसव्वुफ़ (भक्ति भाव) -
जब यार देखा नयन भर दिल की गई चिंता उतर
ऐसा नहीं कोई अजब राखे उसे समझाए कर ------- अमीर ख़ुसरो

सब इख़्तियार मेरा तज बात से प्यारा
जिस हाल सू रखेगा, है ओ ख़ुशी हमारा -----क़ुली क़ुतुब शाह

गर ख़ुदा बीनी पर से तेरी नज़र है कामयाब
तो ख़ुदा का कर अव्वल तू मियाने दे हिजाब -----अब्दुल्लाह क़ुतुब शाह

शेहबाज़ हुसैन खोए कर दो जहाँ दिल धोए कर
अल्लाह आपे यक होए कर तब पावेगा दीदार तुसा-------ख़्वाजा बन्दा नवाज़ गेसू दराज़

आज सर सब्ज़ कोह-ओ-सेहरा है
हर तरफ़ सैर है तमाशा है -----------वली औरंगाबादी

वली कूँ नहीं माल की आरज़ू
ख़ुदा दोस्त नहीं देखते ज़र तरफ़ ----वली औरंगाबादी

इलाही दर्द-ओ-ग़म की सर ज़मीं का हाल क्या होता
मोहब्बत गर हमारी चश्मे-तर से मेंह न बरसाती ------मज़हर जानेजानाँ

सब जगत ढूंड फिरा यार न पाया लेकिन
दिल के गोशे में निहाँ था, मुझे मालूम न था -----सिराज ओरंगाबादी

अल्लाह का जलवा हर सो मौजूद है
शर्त सिर्फ़ दीदा-ए-बीना की है -----------ख़्वाजा मीर दर्द

जग में आकर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा----------ख़्वाजा मीर दर्द

गर मारफ़त का चश्मे-बसीरत में नूर है
तो जिस तरफ़ को देखिए उसका ज़हूर है -----ख़्वाजा मीर दर्द

तुझ सिवा कोई जलवा गर ही नहीं
पर हमें आह कुछ ख़बर ही नहीं -------मीर असर

ग़रज़ कुफ़्र से कुछ न दीं से है मतलब
तमाशा-ए-दैर-ओ-हरम देखते हैं ----------मो. रफ़ी सौदा

सौदा निगाहे-दीदा-ए-तहक़ीक़ के हुज़ूर
जलवा हरएक ज़र्रे में है आफ़ताब का ------मो. रफी सौदा

उठ जाए गर ये बीच का परदा हिजाब से
दरिया ही फिर तो नाम है हरैक हुबाब का ----क़ाइम चाँदपुरी

था मिसतेआर हुस्न से उसके जो नूर था
ख़ुरशीद में भी उसका ही ज़र्रा ज़हूर था ------मीर तक़ी मीर

हस्ती अपनी हुबाब की सी है
ये नुमाइश सुराब की सी है --------मीर तक़ी मीर

आम है यार की तजल्ली मीर
ख़ास मूसा-ओ-कोहे-तूर नहीं ------मीर तक़ी मीर