शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नज़्म
Written By WD

नज़ीर फ़तहपुरी (पूने) के माहिये

नज़ीर फ़तहपुरी (पूने) के माहिये -
* साया हैं न दीवारें = ज़ीस्त के जंगल में = हैं धूप की बौछारें

* मरहम न दवा लाया = कैसा मसीहा है = शम्शीर बकफ़ आया

* चाहत में है रुसवाई = सोच ले पहले तू = फिर चाह मेरे भाई

* क्या सुबहु का मंज़र है = ओस की ख़ुश्बू से = हर चीज़ मोअत्तर है

* साया ही कभी देगा = इसकी हिफ़ाज़त कर = ये पेड़ है रिश्तों का