रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. TMC ने बजट को बताया पूरी तरह दूरदर्शितारहित, कहा- सरकार केवल बातें कर रही
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (16:32 IST)

TMC ने बजट को बताया पूरी तरह दूरदर्शितारहित, कहा- सरकार केवल बातें कर रही

DerekO'Brien | TMC ने बजट को बताया पूरी तरह दूरदर्शितारहित, कहा- सरकार केवल बातें कर रही
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शत-प्रतिशत दूरदर्शितारहित बजट है जिसकी थीम सेल इंडिया (भारत को बेचना) है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2021-22 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया आई।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने कहा कि भारत का पहला कागजरहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शितारहित बजट भी है। इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है। उन्होंने कहा कि रेलवे: बिक गया, हवाई अड्डे: बिक गए, बंदरगाह: बिक गए, बीमा कंपनियां: बिक गईं, पीएसयू: 23 बिक गए।
 
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि बजट में आम आदमी और किसानों की अनदेखी की गई है और यह अमीरों को और धनवान तथा निर्धन को और गरीब बनाएगा, वहीं मध्यम वर्ग को इसमें कुछ भी नहीं मिला है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के आंकड़े देते हुए कहा कि ग्रामीण सड़कें: 2011 तक 39,705 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं, 2011-20 के बीच 88,841 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ।


डेरेक ओब्रायन ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के मामले में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने यह कल ही कर दिया, केंद्र सरकार आज केवल बातें कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को बढ़ाकर 137 प्रतिशत किया, बड़ी उपलब्धि : हर्षवर्धन