शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं वित्तमंत्री सीतारमण, जानिए क्या बजट 2021 में खास...
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (11:45 IST)

राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं वित्तमंत्री सीतारमण, जानिए क्या है बजट 2021 में खास...

NirmalaSitharaman
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वित्तमंत्री ने परंपरा के अनुसार संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की। बजट को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 10.15 बजे होगी। 
संसद में बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाला केंद्रीय मंत्रिमंडल वित्त वर्ष 2021-22 के बजट को मंजूरी देगा। परंपरागत रूप से बजट की प्रतियां वित्तमंत्री के आने से पहले संसद परिसर में लाई जाती हैं, लेकिन इस साल कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते कोई दस्तावेज नहीं छपा है। इसकी जगह बजट की प्रतियां इलेक्ट्रॉनिक रूप से दी जाएंगी। (भाषा)