बाघिन के लापता तीनों शावक मिले
बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघिन का शव मिलने के साथ उसके लापता हुए तीन शावकों को गुरुवार को वन विभाग के अमले ने खोज निकाला।ये तीनों शावक 6 से 7 माह के थे। उद्यान के करीब 250 कर्मचारियों ने सघन प्रयास के बाद सफलता पाई।