गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Sharath Kamal loses, Indian challenge ends in table tennis
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (10:22 IST)

Tokyo Olympics: शरत कमल की हार के साथ टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

टोक्यो: अचंता शरत कमल की मंगलवार को यहां तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गयी।

शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा।

शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे। मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: जीत के बाद भी नॉकआउट से बाहर हुई सात्विक और चिराग की जोड़ी