मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. cricketers celebrates Niraj Kumar gold win
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अगस्त 2021 (15:13 IST)

नेहरा ने लगाए ठुमके, गावस्कर ने गाया 'मेरे देश की धरती', क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न (वीडियो)

नेहरा ने लगाए ठुमके, गावस्कर ने गाया 'मेरे देश की धरती', क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न (वीडियो) - cricketers celebrates Niraj Kumar gold win
जितनी तल्लीनता से भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार ओलंपिक को फॉलो कर रहे थे वैसे ही क्रिकेट जगत के सितारे भी ओलंपिक में टीम इंडिया के एथलीट्स को चियर कर रहे थे। 
 
विराट कोहली से लेकर मिताली राज और दीपक चाहर से लेकर झूलन गोस्वामी तक सबने ओलंपिक शुरू होने से पहले बधाई संदेश दिए थे। कल जैकलीन थ्रो में हुए मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वीडियो के जरिए बधाई संदेश दिया था। 
 
बहरहाल पूर्व क्रिकेटर भी इस मैच पर नजर बनाए हुए थे। जैसे ही नीरज चोपड़ा का गोल्ड पक्का हुआ पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने कहा - आ गया गोल्ड।

इसके बाद कुछ साल पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने ठुमके लगाए और सबने हंसते हंसते तालियां बजाकर उनकी मस्ती को सराहा। लेकिन अंत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जो राग छेड़ा तो सब उनके साथ गाना गाने लग गए।
 
सुनील गावस्कर ने पूरब और पश्चिम का गाना मेरे देश की धरती सोना उगले गाना गाया। यह पहली बार है जब सुनील गावस्कर ने अपनी गायिकी से देश को परिचित करवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
 
सचिन ने ट्वीट किया, 'भारत आज आपकी बदौलत चमक रहा है। आपके भाले ने तिरंगे को सबसे ऊपर पहुंचाया जिससे हर भारतीय को गर्व हुआ। भारतीय खेलों के लिए यह गौरव का क्षण है।'

ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020, Closing Ceremony : टोक्यो ओलंपिक का समापन समारोह, बजरंग पूनिया कर रहे हैं भारतीय दल की अगुवाई