• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 14 मई 2011 (15:20 IST)

तेरे कहने से क्या मैं बेवफा हो जाऊंगा

तेरे कहने से क्या मैं बेवफा हो जाऊंगा -
अपने हर लफ्ज़ का खुद आईना हो जाऊंगा,
उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊंगा,
सारी दुनिया की नजर में है मेरी अहद-ए-वफा,
इक तेरे कहने से क्या मैं बेवफा हो जाऊंगा - वसीम बरेलवी