शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. detox drink for glowing skin
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (17:54 IST)

इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से खिल उठेगा चेहरा, अंदर से महसूस होगी ताज़गी

इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से खिल उठेगा चेहरा, अंदर से महसूस होगी ताज़गी - detox drink for glowing skin
Detox drink for glowing skin: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव की वजह से त्वचा की चमक फीकी पड़ जाती है और शरीर में थकान महसूस होती है। बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से आप चेहरे की खोई हुई चमक वापस नहीं ला सकते क्योंकि वह स्थाई नहीं होती है। साथ ही में कॉस्मेटिक में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे डिटॉक्स ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने और बॉडी को भीतर से डिटॉक्स कर आपको हरदम तरोताजा दिखने में मदद करेगा।

कैसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक 
सामग्री
  • 2 लीटर पानी
  • 1 कटा हुआ सेब
  • 1 कटा हुआ नींबू
  • थोड़ी सी पुदीना पत्तियां
  • 1 टीस्पून दालचीनी पाउडर
  • थोड़ा सा नींबू का रस 

विधि
एक जार में 2 लीटर पानी लेकर इसमें कटे हुए सेब और नींबू के टुकड़े डालें। साथ ही कुछ पुदीने की पत्तियां भी डालें। अब इसमें 1 टीस्पून दालचीनी पाउडर डालें। इस पानी को कम से कम 4 से 5 घंटे या रातभर फ्रिज में रखें। पूरे दिन डिटॉक्स वॉटर को पिएं और खुद में बदलाव महसूस करें।
 ALSO READ: अर्ली मेनोपॉज से बचने के लिए लाइफस्टाइल में आज ही करें ये बदलाव
फायदे
  • नींबू शरीर को नेचुरल रूप से शुद्ध करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।
  • खीरा हाइड्रेशन को बनाए रखता है और वजन कम करने में मदद करता है।
  • सेब में मौजूद फाइबर पेट को स्वस्थ रखते हैं और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है।
  • यह ड्रिंक शरीर को ठंडक देता है और ताजगी बनाए रखता है। यह सूजन को कम करता है।
  • मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और पाचन में सुधार करती है।
    अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
पीरियड के फ्लोर और कलर से समझ आती है फर्टिलिटी की सेहत, जानिए पीरियड हेल्थ से जुड़ी जानकारी