बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD

फूल की पत्ती से कट सकता है हीरे का जिगर

हीरे का जिगर
फूल की पत्ती से कट सकता है हीरे का जिगर
मर्दे नादां पर कलामे नर्मो नाज़ुक बेअसर
इकबाल

मर्दे नादां - नादान आदमी, अभिप्राय ऐसे व्यक्ति से है, जिसे शेरो शायरी के प्रति न तो समझ है और न संवेदनशीलता।
कलामे नर्मो नाज़ुक - कलाम यानी बात, अभिप्राय है मार्मिक बातें। शायराना बातें।

अर्थ - फूल की पत्ती से हीरे का जिगर कट सकता है। यानी कठोर से कठोर दिल को अच्छी बातें पिघला सकती हैं, मगर नादान, मूरख के सामने उन बातों का भी कुछ फर्क नहीं पड़ता।