मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

सातवें आसमान पर संजीदा

संजीदा शेख
PR
संजीदा शेख के पैर इस समय जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। संजीदा ‘नच बलिए 3’ में हिस्सा ले रही है। हाल ही में इस शो में माधुरी दीक्षित आई। माधुरी ने संजीदा का नृत्य देखा और जो टिप्पणी की उसे संजीदा जिंदगी भर भूल नहीं सकती।

माधुरी ने कहा कि उन्हें संजीदा में उनकी झलक दिखाई देती है। संजीदा ने जब यह सुना तो उसे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। यह किस्सा वह सबको सुना रही है। संजीदा के मुताबिक ‘यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ कॉमप्लिमेंट है। माधुरीजी अपने आपको मुझमें देखती है, इससे बड़ी बात मेरे लिए कोई और हो ही नहीं सकती।

आमिर और संजीदा इस कार्यक्रम में सबसे सशक्त प्रति‍द्वंद्वी उभर कर सामने आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे फाइनल तक पहुँचेंगे।